नीमच ज्ञानोदय इन्टरनेशनल विद्यालय में दिनांक 16-09-2023 को हिंदी दिवस का कार्यक्रम बड़े ही उत्साहपूर्वक वातावरण में मनाया गया। प्रतियोगिता पर विद्यालय में पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाओ की हिन्दी कविता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े ही मनमोहक वातावरण में अपनी-अपनी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने अपने उद्बोधन में हिंदी भाषा के महत्व को बताया। प्राचार्य सरिष जोस ने भी बच्चों को हिंदी दिवस पर संदेश दिया । हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता के आयोजन के अन्तर्गत निर्णायक के रूप में श्रीमती सुनीता गोयल, श्रीमती सुनीता अग्रवाल एवं डॉ कीर्ति आहूजा को आमंत्रित किया गया। उनका स्वागत विद्यालय की परम्परानुसार पौधे एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। उन्होने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा की एवं विजेताओ को क्राउन पहनाए गए।