नीमच। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आ रहे हैं.रोज नित राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं.इन दिनों जावद विधानसभा क्षेत्र का मामला आया है. जहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिपहसालार कहे जाने वाले कद्दावर नेता और भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य समंदर पटेल ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा प्रेस वार्ता में की है.। गौरतलब है कि सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के साथ ही समंदर पटेल भी भाजपा के हो गए थे, लेकिन भाजपा में उन्हें वह मान सम्मान नहीं मिला रहा था। जिसकी उन्हें अपेक्षा थी. इसकी बड़ी वजह यह भी रही कि जावद के विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के रहते पटेल को न सरकारी मशीनरी ने और न ही भाजपा संगठन ने तरजीह दी. हालात यह बने कि लगातार अपनी उपेक्षा और समर्थकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से तंग आकर 9 अगस्त को समंदर पटेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की. लम्बी मंत्रणा के बाद उन्हें कांग्रेस में शामिल करने के लिए कमलनाथ ने सहमति दे दी.आज शुक्रवार को जावद में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया की मौजूदगी में समंदर पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में अपने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भाजपा में वे घुटन महसूस कर रहे थे.उन्होंने केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए. साथ ही अपने समर्थकों को सकलेचा द्वारा प्रताड़ित करने के मामले भी गिनाए. समंदर ने कहा कि कांग्रेस संगठन उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगा, वे निष्ठापूर्वक निर्वाह करेंगे. समंदर पटेल 18 अगस्त को जावद विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों वाहनों का काफिला लेकर भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सान्निध्य में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे. बता दें समंदर पटेल पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बागी प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़े थे जिसमें उन्होंने 37 हजार वोट हासिल किए थे. इस बार वे भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. ऐसे में आज समंदर पटेल द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने खुलकर भाजपा सरकार के साथ क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा जो वर्तमान में कैबिनेट मंत्री भी है । जिनके गृह क्षेत्र में किसानों सहित उनके समर्थकों की आवाज दबाई जा रही यह उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान गंभीर आरोप लगाया है इसी के साथ कई मुद्दों पर उन्होंने अपनी खुलकर बात की है। समंदर पटेल ने प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा में लगातार साढ़े तीन साल से मेरे कार्यकर्त्ताओं के साथ जो दूर व्यवहार, अपमान व जूठे मुकदमे आर्थिक रूप से नुकसान को सहन नहीं कर सकता हूँ, कार्यकर्ताओं के हितो व मान-सम्मान के लिए में भाजपा छोड़ रहा हु तथा मंत्री सखलेचा व उनके साथियों के द्वारा क्षेत्र में हर जगह कार्य में भारी भ्रष्टाचार व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को लगातार अपमानित किया जा रहा है। ओमप्रकाश सखलेचा के मंत्री बनने के बाद जावद क्षेत्र की जनता पर जो अत्याचार और भ्रष्टाचार हुए हैं उसकी नीचे से उपर तक कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे आहत होकर मैंने बीजेपी छोड़ दी और मंत्री सखलेचा के आतंक के खिलाफ लोहा लेने के लिए कांग्रेस के साथ आया हूं और मंत्री सकलेचा की जो चंडाल चौकड़ी है, मण्डल एंड कंपनी के कारण लोगों में भय व्याप्त है। पुलिस थानों पर जो खुली वसूली हो रही ऐसा म.प्र. में कहीं नहीं देखने में आया है।