नीमच। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला नीमच मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान एसडीओपी महोदय जायद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ श्री शिवकुमार यादव एंव उनकी टीम उनि मंगलसिंह राठौर चौकी प्रभारी जाट द्वारा एक सिल्वर रंग की मारुती सुजुकी SX 4 कम्पनी की कार क्रमांक RJ 02 CA 3143 से 03 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका को जप्त किया गया। दिनांक 02.08.2023 को पुलिस चौकी जाट के द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटना स्थल गोल डूंगरी चौराहा, जाट विजयपुर रोड पर नाकाबन्दी के दौरान सिल्वर रंग की मारुती सुजुकी SX 4 कम्पनी की कार क्रमांक RJ 02 CA 3143 का चालक पप्पु पिता शंभूलाल गुर्जर निवासी ग्राम किरता थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) का अंधेरे एंव जंगल का लाभ उठाकर मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया, मारुती सुजुकी SX 4 कम्पनी की कार क्रमांक RJ 02 CA 3143 से 03 कट्टों में भरा हुआ कुल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय वाहन के जप्त किया किया गया। मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर थाना रतनगढ़ पर मौके से कार से भागे चालक आरोपी पप्पु पिता शंभूलाल गुर्जर निवासी ग्राम किरता थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक शिवकुमार यादव, उप निरीक्षक मंगलसिंह राठौर चौकी प्रभारी जाट, प्रआर प्रवीण जोशी, आरक्षक सचिन कौशिक, आरक्षक विजय शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।