नीमच। प्रदेश में सर्वहारा वर्ग के कल्याण की इबारत लिखने वाले सक्षम व्यक्तित्व, पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 6 जून को प्रातः 10.30 बजे मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में महती जनसभा को संबोधित करेंगे। नीमच जिले के कांग्रेसजन भारी संख्या में कमलनाथ का स्वागत करने पहुंचेंगे। किसान नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य उमरावसिंह गुर्जर ने बयान जारी कर बताया कि किसान आंदोलन की भूमि रहे पिपलियामंडी से कमलनाथ आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर रहे हैं। भाजपा की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमलनाथ के नेतृत्व में संकल्प लिया जाएगा। जिस न्याय की आस में किसान आंदोलन में जिन किसानों ने अपनी शहादत दी थी, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे। प्रदेश के किसानों, श्रमिकों, गरीबों और सर्वहारा वर्ग के न्याय की लड़ाई का शंखनाद करने आ रहे कमलनाथ का टीम उमरावसिंह गुर्जर द्वारा 6 जून को प्रातः 10 बजे पिपलियामंडी के अजय टाकीज परिसर पर भव्य स्वागत किया जाएगा। सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है अधिक से अधिक संख्या में पिपलियामंडी पहुंचकर कमलनाथ के संकल्प को शक्ति दें। नीमच से कार्यकर्ताओं का काफिला फव्वारा चोक से 6 जून को प्रातः 8 बजे पिपलियामंडी के लिए रवाना होगा।
सर्वहारा वर्ग की आस कमलनाथ 6 जून को पिपलियामंडी में, टीम उमरावसिंह अजय टाकीज के समीप करेगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत
Related Posts
*रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के दो पूर्व सदर उमराह के लिए आज जुलूस के रूप में हुवे रामपुरा से रवाना* *वर्तमान सदर रहे पूरे कार्यक्रम से नदारद दोनो पूर्व सदर का नही किया इस्तकबाल* *नगर में इस बात की चर्चा जोरो शोरो से होने लगीं*
रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के पूर्व सदर शेख जाहिद ओर आबिद अली सय्यद दोनो उमराह करने जा रहे है तो दोनों सदर के जुलूस में ऐतिहासिक चाहने वालो की…
#नीमच I अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के करीबन 15 हजार छोटे बडे हरे पोधे जप्त करने में सफलता मिली है।
#नीमच I अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के…
