
रतनगढ़। रतनगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिजन आदिवासी बहुल लोहारिया चुंडावत,शग्राम खजुरिया ,ग्राम पंचायत अलोरी गड़वाड़ा माताओं बहनों के नारी सम्मान योजना, नारियों का सम्मान मध्यप्रदेश का अभियान के तहत कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा घर घर जाकर फार्म भरे गए । हर गांव में माताओं बहनों ने काफी उत्साह पूर्वक कमलनाथ जी की महती योजना नारी सम्मान योजना के फार्म भरे । मध्य प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में एवं नीमच जिले में हमारे जिले की प्रभारी श्रीमती नूरी खान साहब ,जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौरसिया एवं जावद विधानसभा के लाडले किसान नेता माननीय राजकुमार जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में पूरे क्षेत्र में कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा फार्म भरे जा रहे हैं । माताओं बहनों को माननीय कमलनाथ जी ने वचन दिया है और उन्होंने कहा है “मैं कमलनाथ सशक्त बेटी समृद्ध नारी और नारी सम्मान के लिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पात्रता अनुसार महिलाओं को प्रतिमा ₹1500 यानी 1 वर्ष के ₹18000 और घरेलू एलपीजी सिलेंडर ₹500 में देने के लिए प्रतिबद्ध हूं यह मेरा कथन नहीं मेरा वचन है” इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमें मध्य प्रदेश में माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बने इसके लिए जावद विधानसभा से कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजय बनाकर मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बनाना है । फार्म भरने वाले पदाधिकारियों में पूर्व कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष शंभू भाई चारण,आईटी सेल के अध्यक्ष मोहनलाल गुर्जर, अ जा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सोलंकी ,युवा अध्यक्ष संजय ग्वाला, शुभम् सोनी
खजुरिया से युवा नेता अनिल जैन,युवा नेता लुहारिया से देवीलाल मेघवाल ,यशवंत मेघवाल, अलोरी गरवाड़ा से मुन्ना भाई पठान, शफीक पठान, सिराज पठान शफीक आदि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक क्षेत्र में फार्म भरे ।