नीमच। धनेरियाकला पंचायत सरपंच पद के लिए आज फार्म वापस लाने की अंतिम तारीख थी। विगत दिनों धनेरिया कला के सरपंच निर्मल राठौड़ की एक हादसे में 12 जनवरी को मृत्यु हो गई थी। इसके बाद धनेरिया कला सरपंच पद रिक्त होने के कारण उपचुनाव में 30 मई को 13 फार्म दाखिल किए गए। आज 2 जून को फार्म वापिस उठाने की तारीख है। जिसके तहत 13 में से 6 उम्मीदवार अब मैदान में है।   

अब ये है मैदान में-
भरत कुमार मांगीलाल, राजेश अजमेरा, मदनलाल काशीराम, चिरंजीव रामचंद्र नागदा, सीमा आनंद अहीर, राजकमल राधेश्याम। 

इन्होंने लिए नाम वापस-
नंदलाल रामचंद्र नागदा, संस्कार राजेश अजमेरा, रोशन मोहनलाल अजमेरा, पृथ्वीराज सिंह पशुपतिनाथ सिंह, माणकचंद लक्ष्मण अहीर, लक्ष्मीनारायण हीरालाल अहीर, यशोदाबाई प्रकाश अहीर। 

नाम निर्देशन के अंतिम तारीख के बाद सरपंच पद के लिए 13 उम्मीदवारों के आवेदन सही पाए गए थे। उसके बाद आज दिनांक 02 जून को धनेरिया कला सरपंच चुनाव के लिए 06 फॉर्म रह गए। 07 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है।