
नीमच । आज शुक्रवार को जावाद थाना क्षेत्र के बाहर जावद नीमच रोड पर करणी सेना के परिवार के सदस्यों ने मौत के मामले में दोषी आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया । आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की । जब्बर सिंह राजपूत नाम के व्यक्ति की मौत का मामला में , थाना प्रभारी द्वारा 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद करणी सेना परिवार के सदस्यों ने चक्का जाम खत्म किया। दरअसल जावद थाना क्षेत्र के सरोदा के पास में सकतपुरिया गांव के निवासी जब्बर सिंह ने जहरीला पदार्थ घटक लिया था। जिसके बाद पुलिस के बयान में मृतक व्यक्ति ने बताया कि किस प्रकार से जावद के मनीष चोपड़ा और हिम्मतमल बडोला से रुपए उधार लिए थे। पैसा देने के बाद भी और पैसे देने के लिए डराया धमकाया जा रहा है। जिससे परेशान होकर मृतक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ गटका। जहां उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।