
नीमच। / मालवा मेवाड़ की वैष्णो देवी भादवा माता मंदिर परिसर नीमच में तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण द्वारा सत्संग भवन निर्माण कार्य हेतु विधायक श्री परिहार की अनुशंषा पर 30 लाख की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।नीमच विधानसभा स्थित चमत्कारिक देव स्थान भादवामाता में क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा विकास कार्यों हेतु प्रयास कर सफलता प्राप्त की है। जिसकी परिणीति स्वरूप भादवामाता मास्टर प्लान 26 करोड़ की लागत से माता का प्रांगण सज संवर रहा है, वही नीमच दौरे के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विधायक श्री परिहार के कहने पर महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर महामाया भादवा माता को भी कॉरिडोर के रूप में विस्तारित किए जाने का संकल्प किया था व उसकी उद्घोषणा उनके द्वारा की गई थी। इसी कड़ी में मप्र शासन के तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण के माध्यम से सत्संग भवन निर्माण कार्य हेतु 30 लाख की अनुदान राशि स्वीकृत की है जिसके माध्यम से मंदिर प्रांगण क्षेत्र में होने वाले सत्संग हेतु दर्शनार्थियों की सुविधा प्राप्त हो सकेगी इस हेतु विधायक श्री परिहार ने क्षेत्रवासियों की ओर से मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर को धन्यवाद ज्ञापित दिया।