
नीमच, 01 जून 2023// मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अपने घर पर स्वीकृति पत्र पाकर काफी खुश है नगर परिषद अठाना के वार्ड नम्बर 8 की लाड़ली बहना उषा प्रजापति। गुरूवार को प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रिंका जैन व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ लाड़ली बहना उषा प्रजापति के घर पर जाकर उसे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उषा ने मंत्री श्री सखलेचा से चर्चा में कहा कि उसे बुधवार की शाम को ड्राय रन के तहत एक रूपये जमा होने का संदेश मोबाईल पर मिला है। आज उसे स्वीकृति पत्र भी मिल गया है। उसे पूरा विश्वास है,कि 10 जून को उसके खाते में एक हजार रूपये की राशि जमा हो जाएगी।लाड़ली बहना उषा प्रजापति ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगी। इससे उन्हें अपने स्वयं के खर्च के लिए राशि उपलब्ध होगी। उषा के साथ ही इसी वार्ड की रहने वाली विद्या प्रजापति को भी मंत्री श्री सखलेचा ने उसके घर पहुंच कर उसे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। मंत्री श्री सखलेचा के हाथों स्वीकृति पत्र पाकर विद्या प्रजापति काफी खुश है। लाड़ली बहना उषा एवं विद्या प्रजापति मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान को धन्यवाद दे रही है।