भोपाल, 01 जून 2023// जावद विधानसभा क्षेत्र में किसानों को समृद्धशाली बनाने हेतु प्रदेश के कैबिनेट मंत्री  एवं क्षेत्रीय विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के मोरवन डैम के लिए प्रदेश के जल संसाधन विभाग द्वारा पत्र जारी कर बताया गया है कि मोरवन तालाब योजना में तहसील जावद, जिला नीमच की नहरों के लाइनिंग कार्य की विशेष मरम्मत अंतर्गत ₹769.37 लाख रुपए (सात करोड़ उन्हत्तर लाख सैंतीस हजार) की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों एवं आमजन को मिली इस सौगात के लिए क्षेत्रवासियों ने सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा का आभार जताया है।