
नीमच 30 मई 2023 ) शिक्षा बिना समाज का विकास नहीं होता है। शिक्षित समाज ही विकसित राष्ट्र का प्रमुख आधार होता है।सामाजिक एकता से समाज का विकास होता है। समाज जन संगठित होकर समाज विकास के लिए युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा से भी जोड़ें ताकि वह रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सके।जो समाज रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होता है उस समाज का विकास तेजी से होता है। यह बात नागदा मेनारिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता ने कही।वे भादवा माता स्थित नवनिर्मित नागदा मेनारिया समाज की धर्मशाला लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला समाज के युवा वर्ग को संस्कार का केंद्र बन सकती है लेकिन समाज में शिक्षा की जागृति की आवश्यकता होती है। धर्मशाला में रहकर समाज का कोई भी विद्यार्थी शिक्षा अध्ययन का कार्य सरलता के साथ कर सकता है।युवा वर्ग पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर भारतीय संस्कृति और समाज संस्कृति से विमुख हो रहा है। युवा वर्ग माता पिता का आदर करें और उनके बताए रास्ते पर चले तो समाज संस्कारी और सुशिक्षित हो सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में जॉन उपाध्यक्ष घसुण्डी के पूर्व सरपंच प्रकाश चंद्र पुरोहित ने कहा कि समाज में शिक्षा का स्तर निरंतर बढ़ रहा है समाज निरंतर विकासशील बन रहा है समाज के युवा अब रोजगार क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए तकनीकी शिक्षा से जुड़े तभी समाज राजनीति के क्षेत्र में भी विकास कर सकेगा। नागदा मेनारिया समाज के वरिष्ठ बंसीलाल नागदा तुंबा ने कहा कि धर्मशाला निर्माण में सभी समाज जनों का उल्लेखनीय सेवा कार्य का योगदान अविस्मरणीय रहा है। धर्मशाला में 15 कक्ष का निर्माण किया गया है। धर्मशाला विस्तार की योजना है। भादवा माता में बीमार और लकवा रोगी इलाज के लिए आते हैं उनके रात्रि विश्राम के लिए धर्मशाला मील का पत्थर साबित होगी। आरोग्य भादवा माता में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश जोन द्वारा लाखों रुपए की लागत से सर्व सुविधा युक्त धर्मशाला का निर्माण किया गया है। जिसका शुभारंभ 29 मई को धर्मशाला परिसर भादवा माता में आयोजित किया गया। । समाज के वरिष्ठ जन की उपस्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मेहता द्वारा विधि विधान से समाज की धर्मशाला का लोकार्पण किया गया। अखिल भारतीय नागदा मेंनारिया ब्राह्मण समाज के मध्य प्रदेश जोन उपाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित ने बताया कि यहां आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत 29 मई सोमवार सुबह 9 बजे से कलश यात्रा निकाली गई। जो माता मंदिर से प्रारंभ हुई, धर्मशाला परिसर में प्रातः 11 से हवन एवं दोपहर 1 पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर किया अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर युवा पत्रकार राजू नागदा काना खेड़ा, भूतपूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण नागदा जुगल किशोर नागदा प्रकाश नागदा भगवती लाल मेनारिया पृथ्वीराज मेनारिया रामबाबू नागदा दशरथ मेनारिया चित्तौड़गढ़ अंबालाल मेनारिया ,प्रतापगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश नागदा, युवा पत्रकार रामेश्वर नागदा, सोहन लाल मेनारिया उदयपुर नाथू लाल मीणा गोरी लाल रुडेंडा, शंभूलाल महुड़ा , पूर्व सरपंच नंदकिशोर ,देवी लाल पटेल ,जमुना लाल नागदा उदयपुर, आदि समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समाज के विद्वान पंडितों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ स्वस्तिवाचन से किया गया और कार्यक्रम का विश्राम शांति मंत्र के साथ किया गया।कार्यक्रम का संचालन मुकेश नागदा ने किया तथा आभार डंम्बर लाल नागदा ने व्यक्त किया।