-चीताखेड़ा -30 मई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल चौरसिया के नेतृत्व में एवं किसान नेता मंडी समिति पूर्व अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आयरन लेडी कांग्रेस नेत्री श्रीमती कविता -समरथ शर्मा आगामी विधानसभा चुनाव में बनने वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार के कथन ही नहीं बल्कि उनका वचन है कि सरकार बनते ही नारी सम्मान योजना निधि से प्रत्येक महिलाओं को प्रतिमाह डेढ़ हजार रूपए सम्मान निधि मिले 100यूनिट बिजली बिल के 100रुपए , कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना लागू करने हेतु और किसानों का कर्ज माफ तथा 500रुपए में गैस टंकी मिलेगी कमलनाथ के वचन को सार्थकता के उद्देश्य को लेकर आमजन को अधिक लाभ के लिए अपने घरेलू कार्य किचन चुल्हा चौकी का काम छोड़कर गली मोहल्लों में घर घर जाकर महिलाओं को कांग्रेस के प्रति जागरूक करते हुए नारी सम्मान योजना फार्म भर रही हैं। श्रीमती कविता -समरथ शर्मा जागरुक शिक्षित आयरन फाइटर लेडी है।  आगामी दिवस 6जुन 2023को किसान आंदोलन की बरसी पर पिपलिया मंडी में विशाल किसान सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में किसान एवं महिलाओं को शामिल होने का आग्रह कर रही है। कविता -समरथ शर्मा के साथ उनके पुत्र और पुत्री थी समर्थन कर रही है। प्रतिदिन सुबह शाम घर घर जाकर पूरी तन्मयता से कड़ी मेहनत कर महिलाओं के 80से 100फार्म भर रही हैं।