
भादवामाता/ प्रसिद्ध-तीर्थस्थल भादवामाता में घाणावार तेली समाज का आर्दश सामुहिक विवाह सम्मेलन समारोह आयोजित कीया गया। इसी प्रकार से यह 17 वाँ सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न समाज के इस सामुहिक विवाह सम्मेलन में मध्यप्रदेश-राजस्थान से कई असख्यं समाज जनों ने भाग लेकर यहां अपार उत्साह देखा गया। इस सामुहिक विवाह सम्मेलन में 35जोड़ो को परिणय सूत्र में बंधकर अपने नए जीवन की शुरूआत होगी। इसी प्रकार से यह सामुहिक विवाह सम्मेलन समाज के द्वारा किया गया। सम्मेलन के अध्यक्ष-ने समस्त समाज जन द्वारा सम्मेलन को सफल बनाया एवं समाज उत्थान के इस पुनित कार्य को सफल बनाया।