
नीमच । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री सासंद दिग्विजय सिंह एक दिवसीय प्रवास पर 21 फरवरी नीमच तथा मनासा मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होगे , श्री सिंह मनासा मे आयोजित ङाक्टर व्हि एम संघई जन्म जयंती कार्यक्रम मे शामिल होगे तथा पंगत से सगतं मे शामिल होगे , कार्यक्रम कि विस्तृत जानकार देते हुए जिला कांग्रेस नीमच के प्रवक्ता भगत वर्मा ने बताया कि , पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह दिनांक 20 फरवरी को दिल्ली से प्रस्थान कर सायंकाल 4-30 बजे उदयपुर पहुंचेगे उदयपुर से प्रस्थान कर रात्री 8 बजे मंदसौर जिले के ग्राम करजू पहुंच कर शंकर लाल आजना के यहा आयोजित विवाह शमारोह मे शामिल होगे , करजू से नीमच पहुंच कर रात्री विश्राम नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसीया के निवास पर करेगे , जिला कांग्रेस प्रवक्ता भगत वर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह 21 फरवरी को सुबह 9-30 बजे कांग्रेस कार्यालय गांधीभवन नीमच मे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ से मुलाकात करेगे तथा सुबह 10-45 बजे कांग्रेस कार्यालय गांधीभवन मे प्रेस कान्फ्रेंस मे भाग लेगे सुबह 11-30 बजे नीमच से प्रस्थान कर मनासा पहुंचकर दोपहर 12-30 बजे ङाक्टर व्ही एम संघई कि जन्म जयंती कार्यक्रम मे शामिल होगे ,तथा कार्यक्रम मे 50 से अधिक रक्त दान करने वाले रक्त दाताऑ एवम वाढ पिङीतो कि सहायता करने वाले मछुआरो का सम्मान भी करेगे, कार्यक्रम पश्चात श्री सिंह पंगत मे संगत कार्यक्रम मे शामिल होकर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ से चर्चा करेगे दोपहर भोज कार्यकर्त्ताओ के साथ करेगे, कार्यक्रम पश्चात मनासा से प्रस्थान कर दोपहर 1-30 बजे ग्राम खङावदा पहुंचेगे ग्राम खङावदा के बंजारा समाज मे चार युवाओ कि पिछले दिनो अकाल मोत हो गई थी उनके निवास स्थान पर जाकर परिवार को शोक संवेदना प्रकट करेगे । श्री सिंह दोपहर 3-15 बजे रावली कुई पंचायत पहुंचकर आयोजित ग्राम सभा मे भाग लेगे तथा चिता प्रोजेक्ट मे विस्थापित परिवारो से चर्चा करेगे ।जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसीया ने बताया कि सभी कार्यक्रम मे भाग लेने के पश्चात पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह सायंकाल 5 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेगे सभी आयोजित कार्यक्रम मे सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, पंच सरपंच सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण, पूर्व विधायक, सांसद एनएसयूआई जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस के पदाधिकारीगण, सेवादल, महिला कांग्रेस, तथा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता शामिल रहेगे ।