
नीमच । नवागत पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने अभी हाल ही में बीते सोमवार को ही जिले में आमद दर्ज कराते हुए जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला हैं जिन्हे पूर्व पुलिस अधिक्षक सूरज कुमार वर्मा ने पदभार सौंपा इस दौरान नवागत पुलिस कप्तान ने भी अपने इरादे स्पष्ट रूप से जाहिर करते हुए कहा है कि वे मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध संगठित प्रहार करेंगे और तस्करी करने वालो के विरूद्ध पार्पर आरगेनाजर तरीके से प्रहार किया जाएगा एवं जो पुलिसकर्मी व्यवस्था के विपरीत आचरण करते हैं उनके विरूद्ध वेधानिक कार्यवाही करने में कोई परहेज नहीं करेंगे ।
इधर जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी जैसे ही तस्करी करने वालो के विरूद्ध अपने इरादे ज़ाहिर किए इस बीच नयागांव चौकी प्रभारी दबंग सब इंस्पेक्टर सुमित मिश्रा ने भी अपने पुराने अंदाज में तस्करों के विरूद्ध बिगुल बजाते हुए मज़बूत मुखबिर तंत्र के माध्यम से नवागत पुलिस कप्तान के सम्मान में तस्करों के मसूंबे धवस्त करते हुए अवैध मादक पदार्थ एवं नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 54किलो डोडाचुरा एवं मारुति स्विपट डिजायर कार तथा हीरो एक्सट्रिम मोटर साइकिल सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफ़लता अर्जित की है।
जैसा कि नयागांव चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुमित मिश्रा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस एस सुन्दर सिंह कनेश एस डी ओ पी जावद रामतिलक मालवीय, थाना प्रभारी जावद नरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में दिनांक 27.3.2003 को मादक पदार्थ की धरपकड़ व नाकाबंदी हेतु नीमच निंबाहेडा हाईवे फोर लाइन रेलवे फाटक कृष्णा भोजनालय के पास नयागांव पर मुखबिर की निशानदेही पर नीमच तरफ से एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार कर्मांक आरजे 27 सीए 9047 आते दिखी जिसे हमरहा पुलिस फोर्स की मदद से रोका और कार की तलाशी लेते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा कुल वजन 54 किलोग्राम को एनडीपीएस एक्ट केअज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर आरोपी चालक मांगीलाल पिता नारायण उम्र 30 वर्ष जाति विश्नोई निवासी ग्राम पुनासा थाना तहसील भीनमल जिला जालौर राजस्थान को मौके पर गिरफ्तार किया गया व स्विफ्ट डिजायर कार के आगे आगे चल रही है ग्रे रंग की हीरो एक्सट्रिम मोटरसाइकिल कर्मांक आरजे 46 एस एल 2125 का चालक पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल रोड पर छोड़ खेतों की तरफ भागा जिसका काफी पीछा किया किन्तु खेतो की आड़ का फायदा उठाकर मौके से हो गया उक्त फरार आरोपी का नाम पता गिरफ्तारआरोपी से पूछने पर उसका नाम पुनमा रामबताया गया है जिसके तत्पश्चात ही अपराध कमांक 126/23धारा8/15, 29 एन डी पी एस एक्ट का कायम करते हुए विवेचना में लिया गया है तथा प्र प्रकरण से जुड़े डोडाचूरा के स्त्रोतो के संबंध में बारीकी से पूछताछ जारी है