नीमच । जिला कांग्रेस नीमच के नियुक्त जिला प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा के पहली बार नीमच आगमन पर कांग्रेस कार्यालय गांधीभवन नीमच पर कांग्रेस संगठन , मोर्चा संगठन, विभिन्न प्रकोष्ठ अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, समन्वय समिती , के सदस्यो कि बैठक आहुत कि गई तथा सभी संगठनो कि समीक्षा कि गई, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसीया ने पहले बैठक को संबोधित किया तथा जिला कांग्रेस किओर से जिला प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा का स्वागत कर अपना अध्यक्षीय उद्बोधन दिया श्री चौरसीया ने कहा कि कांग्रेस को अधिक मज़बूत करने के लिए हम सब एक जूट हो कर विधानसभा चुनाव कि तैयारी करना है । कांग्रेस का हर कार्यकर्त्ता कांग्रेस कि मज़बूत दिवार है हर कांग्रेस का हर कार्यकर्त्ता हि कांग्रेस है , जिला कांग्रेस के प्रवक्ता भगत वर्मा ने संगठन बैठक कि जानकारी देते हुए बताया कि बैठक मे बङी संख्या मे मोर्चा संगठन के अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठो के अध्यक्ष, सभी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, समन्वय समिति के सदस्य, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे , महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस मे अनुशासन हिनता कभी बर्दाश्त नही कि जाएगी , किसी पर आरोप प्रत्यारोप लगाना ठिक नही है कांग्रेस संगठन सर्वोपरि है, श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन मे स्पष्ट करते हुए कहा कि नीमच जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल चौरसीया जो आरोप सोशल मिङीया पर लगाए जा रहे है वे बेबुनियाद तथा असत्य तथा निराधार है , अनिल चौरसीया एक अनुभवी तथा योग्य कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्त्ता है , उन्होंन स्पष्ट किया कि जिलाध्यक्ष कि नियुक्ती कि एक प्रक्रिया रहती है जिसके अंतर्गत पद नियुक्ती तथा निर्वाचन होता है उस प्रक्रिया के तहत जिलाध्यक्ष पद पर अनिल चौरसीया कि नियुक्ती हुई है । श्री चौरसीया ने संगठन को मजबूत करने के लिए 21 प्रकोष्ठो के अध्यक्षो कि नियुक्ती कि यह सबसे बङी उपलब्धी है । हमे आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा से लङना है श्री शर्मा ने राहुल गांधी कि लोकसभा सदस्यता खत्म करने पर कहा कि यह लोकतंत्र कि हत्या हे , हम अंतिम समय तक राहुल गांधी के लिए आन्दोलन करेगे सत्याग्रह करेगे , संगठन को मजबूत करने के लिए महिलाओ को जोङना होगा शिक्षित महिलाओ को आगे लाना होगा , विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी हो उसके लिए एक जूट हो कर काम करना है हमारा फोकस अब विधानसभा चुनाव जीतना है तथा भाजपा से ङटकर मुकाबला करना है , संगठन कि बैठक को आईसीसी सदस्य उमराव सिंह गुर्जर, तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार अहीर ने संबोधित किया संगठन कि बैठक मे जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती , मध्यप्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मंगेश संघई, नाथुसिह राठौर, मनोरमा मुदङां, चन्द्रशेखर पालीवाल, गोपाल विजयवर्गीय, ईश्वर मुजावदिया, दिलीप रोङवाल, घीसालाल जाट,संगठन मंत्री बृजेश मित्तल, महेश विरवाल, ङाक्टर पृथ्वीसिंह वर्मा , महेश यादव, राकेश अहीर, भानुप्रताप सिह, बाबू सलीम, नितीन हसीजा, मुकेश कालरा ,बबली तँवर ङाक्टर राकेश वर्मा, रामगोपाल राठौर, योगेश प्रजापत, हिदायत उल्ला खां,विमल नागोरी, बलवंत पाटीदार, विमल शर्मा, भूपेन्द्र पाटीदार, मोनू लोक्स, आज़ाद मंसूरी, शाबीद मसूदि, जितेद्र नागोरी जगदीश पुनर, रवि अंब,राजेश जायसवाल, विकास यादव, धर्मेंद्र परिहार, रविन्द्र बोहरा, सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमल मित्तल ने किया आभार जिला कांग्रेस प्रवक्ता भगत वर्मा ने माना ।
नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसीया पर लगाए गए आरोप निराधार व असत्य , संगठन मे अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही होगी – चन्द्रशेखर शर्मा
Related Posts
गोकुल धाम वासी समस्याओं को लेकर मिले जनप्रतिनिधियो से अपनी समस्या क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के सामने रखी
गोकुल धाम वासी समस्याओं को लेकर मिले जनप्रतिनिधियो से नीमच / ग्राम पंचायत धनेरिया कलां के अंतर्गत आने वाली गोकुल धाम कॉलोनी वासी लम्बे समय से मूलभूत सुविधाओं से वांछित…
Materialise Magics 28.0.1.41 Download 2025 Version
Free Download Magic Magics for Windows PC This is a versatile, leading industrial data preparation and S /p> Magic materialization of Magic for a new version of the Magics Magics…