
नीमच शहर के उपनगर नीमच सिटी के वार्ड नंबर 1 से 6 तक सड़क डामरीकरण कार्य का बुधवार को दोपहर 2 बजे के करीब शुभारंभ हुआ। जिसके तहत वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 5 और 6 की मुख्य सड़क पर 22 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण किया जाएगा।दरअसल, वार्ड नंबर 1 के मनासा नाके से पीपली चौक तक की जिस सड़क का भूमि पूजन आज किया गया है। उसका भूमि पूजन करीब 3 साल पहले जिले की तत्कालीन प्रभारी मंत्री ऊषा ठाकुर ने भी किया था। आज फिर एक बार भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कर डामरीकरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, पार्षद राकेश किलोरिया, सोनू केदार राठौर, रामचंद्र धनगर ,ज्योति विशाल यादव, हेमलता धाकड़, गौरव चोपड़ा, सहित भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।