
नीमच 24 मार्च 2024,कलेक्टर दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जिले-वासियों को होली की शुभकामनांए दी है। अधिकारिगणों ने अपने शुभकांमना संदेश में कहा,कि सूखे रंगों से होली खेले। पानी का अपव्यय ना करें और किसी पर भी उसकी इच्छा के विरूद्ध रंग ना डाले तथा होली पर प्रेम व भाईचारे की परम्परा बरकरार रखें। कलेक्टर एवं एस.पी.ने जिलेवासियों, पत्रकारगणों सभी अधिकारी एंव कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए,जिलेवासियों से आव्हान किया है कि वे 13 मई 2024 को मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र पहुँचकर, अपने मताधिकार का उपयोग अवशय करें।