नीमच। सिटी थाने पर एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी विजयसिंह राजपूत (43) निवासी पालराखेड़ा, थाना जावद को 16 मार्च 23 को निंबाहेड़ा कोतवाली टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेमली बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। फरार आरोपी पर नीमच पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। एसपी ने बुधवार को निंबाहेड़ा एएसआई सहित टीम को नीमच बुलाकर सम्मानित किया। टीम को सम्मान-पत्र भी सौंपा। एसपी ने सउनि सूरजकुमार को 5 हजार, हरिहवंद्र सिंह, अमित, रतनसिंह, रामचंद्र एवं विजयसिंह को 1-1 हजार रुपए का इनाम दिया।

इन मामलों में चल रहा था आरोपी फरार,

आरोपी विजय सिंह उर्फ गोटू राजपूत के विरूद्ध एन.सी.बी. जोधपुर के प्र०स० 02/2009 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में  118 किलो 600 गाम अफिम के मामले में अजमेर जैल में सजा भुगत रहा था जो पैरोल मिलने पर वापिस नहीं गया। जो फरार चल रहा था। तथा गुलेरु थाना नीमच सीटी के प्र०स० 238/2020 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्टवजन 51 किलो अफिम में वांछित चल रहा है। जिस पर 10,000 रूपये का ईनाम पुलिस द्वारा घोषित कर रखा था। थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा के मामले में 299 सीआरपीसी में वाछित हो वजन 79 किलो अफिम में वांछित था। उक्त मामले में अभियुक्त विजय सिंह उर्फ गोटू पिता श्री भगवान सिंह राजपूत उम्र 43 साल निवासी पालरा खेड़ा थाना जावद जिला नीमच एम.पी. की।