पिपलिया स्टेशन (जेपी तेलकार)। गांव गर्रावद में मिक्सर मशीन की टक्कर लगने से हुई महिला की मौत के मामले में पीड़ित परिवार को उचित सहायता देने व टक्कर मारने वाले मशीन के ड्राइवर के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द ने पीड़ित परिवार,ग्रामीणों व किसानों के साथ रविवार को संजीत मार्ग गर्रावद फन्टे पर शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे तक चले चक्काजाम के बाद अधिकारियोें द्वारा मांगें मानने का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया। जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार शानिवार शाम बूढ़ा-गर्रावद मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य चलने के कारण गर्रावद निवासी महिला यशोदाबाई (35) पति प्रहलाद सूर्यवंशी व रुकमणबाई (40) पति गोर्धन सूर्यवंशी बाइक से नीचे उतरकर पैदल जा रही थी, इस दौरान मिक्सर मशीन के ड्राइवर ने मशीन को तेज गति से पीछे लिया,महिला के नीचे गिरने के बाद भी एक बार फिर आगे लेकर रिवर्स ली,जिससे यशोदाबाई की मौत हो गई,वहीं रुकमणबाई घायल हो गई। रविवार को शव पीएम के बाद गांव पंहुचा तो ग्रामीणजन व परिजन आक्रोशित हो गए वे गर्रावद फन्टे पहंुचे और शव को रख चक्काजाम कर दिया। इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द भी पंहुचे व अधिकारियों से चर्चा कर पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपए व 4 लाख रुपए कृषक कल्याण योजना के तहत देने तथा आरोपी के खिलाफ 302 का प्रकरण दर्ज करने की मांग की,क्योंकि महिला को मशीन से टक्कर मारने के बाद महिला नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गई थी,उसके बाद फिर ड्राइवर ने मशीन को आगे लेकर फिर दूसरी बार तेज गति से रिवर्स लेकर टक्कर मारी,जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, इससे यह प्रतीत होता है कि जानबुझकर ड्राइवर ने दूसरी बार टक्कर मारकर महिला को मौत के घाट उतारा। दो घंटे तक चले चक्काजाम के बाद नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल, नारायणगढ़ टीआई अनिल रघुवंशी ने जाम हटाने की बात कही,लेकिन ठोस आश्वासन नही मिलने के कारण प्रदर्शन कर रहे किसान नेता, ग्रामीण व परिजन जाम हटाने के लिए तैयार नही थे। नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने किसान नेता जोकचन्द्र की एसडीएम राहुल चौहान,एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी से मोबाइल पर बात कराई। अधिकारियों ने 3 माह में मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया,तब जाकर चक्काजाम हटाया। इस अवसर पर शीतलसिंह बोराना, राजेश भारती,मंगलेश सूर्यवंशी,रामेश्वर राठौर,महेश डांगी,मदन वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजन, समाजजन उपस्थित रहे।