
नीमच। म.प्र.मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जनसुनवाई करते हुए कहा, कि म.प्र.मानव अधिकार आयोग भोपाल के नाम से मिलते जुलते नाम व लोगो का दुरूपयोग कोई भी ना करें। उन्होने कहा कि म.प्र.मानव अधिकार आयोग भोपाल के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति या संस्था व्दारा आयोग के नाम लोगो या आयोग के नाम से मिलते जुलते नाम,लोगो का उपयोग नहीं किया जा सकता। वाहनों पर भी आयोग से मिलते जुलते नाम की पट्टिका नहीं लगाई जा सकती। आयोग के अध्यक्ष ममतानी ने एसपी को निर्देश दिए है,कि यदि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से म.प्र.मानव अधिकार आयोग क नाम या उससे मिलते जुलते नाम,लोगो का उपयोग करता है या वाहन पर नाम पटिटका लगाता पाया जाता है,तो दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। अध्यक्ष श्री ममतानी ने कहा कि म.प्र.मानव अधिकार आयोग के नाम से मिलते जुलते नाम का उपयोग कर काई भी किसी कार्यालय या संस्था का निरीक्षण नहीं कर सकता। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जा सकेगी।