
नीमच। वित्तीय वर्ष 2024-2025 में जिले की गाइड लाइन निर्धारित करने की प्रस्तावित गाइड लाइन तैयार हो चुकी है। जिसे जिला मूल्यांकन समिति के समक्ष पेश कर दिया गया है तथा प्रस्तावित गाइड लाइन पर आमजन शनिवार 9 मार्च दोपहर तक दावे आपत्ति और सुझाव दे सकते है तथा। विज्ञप्ति में 9 मार्च को दोपहर 12:00 बजे तक का समय दिया गया है। किंतु 08 मार्च महाशिवरात्रि अवकाश का दिन है तथा 09 मार्च को द्वितीय शनिवार का दिन है,अर्थात दोनों अवकाश के दिन है। (केवल जिला पंजीयन कार्यालय खुला है) ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति कब तो निरीक्षण (व्यक्तिगत स्तर) पर पढ़ेगा अथवा अवलोकन करेगा तथा समझेगा, उसके पश्चात ही दावा आपत्ति व सुझाव दे सकेगा, जिसके लिये नीमच रियल स्टेट ब्रोकर्स ग्रुप द्वारा दावे आपत्ति के लिये समयावधि 09 मार्च 12 बजे के स्थान पर 14 मार्च सायं काल तक का समय बढ़ाए जाने के लिये ज्ञापन जिला पंजीयक दुश्यंत शर्मा को दोपहर पश्चात उनके ऑफिस में दिया गया,जिसमें समयावधि बढाये जाने की मांग की गई। ज्ञापन के समय संगठन के अध्यक्ष राजेश जैन, संगठन मंत्री राजेन्द्र जारोली,श्रीचन्द्र वर्घानी,किशोर दीवान, दौलत चारण,विरेन्द्र पाटीदार,आकाश तलरेजा,यशवंत मोटवानी सदस्य मौजूद थे। ज्ञापन जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष दिनेश जैन एवं क्षैत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार के नाम दिया- गया। संगठन द्वारा आम जनता व पीड़ित लोगों से मांग की गई कि वे अपनी दावे आपत्ति पेश करें।