नीमच। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नया जीवन ज्ञान प्रचार सेवा समिति द्वारा सामाजिक कुरीतियों से भरा जीवन यापन करने वाली महिलाओं के मध्य ग्राम सगरग्राम, हार्डी पिपलिया, चड़ोली, किशनपुरा व नेवड़ में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समुदाय की महिलाओं को  सम्मानित किया गया व उनके अधिकारों, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व मेरी पहचान संविधान के बारे में बताया गया। नया जीवन एनजीओ के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान द्वारा बताया गया कि समाज की हर परिस्थितियों से लड़ने के लिए सबसे बड़ा हथियार  शिक्षा हैं, इसलिए समाज मे ज्यादा से ज्यादा अपनी बेटियों को पढ़ाए ताकि समाज का नाम रोशन कर सके।
साथ ही संस्था सचिव रोशन सिंगावत ने कहा कि आज के समय में नारी शक्ति किसी से कम नहीं है अनेक क्षेत्रों में पुरुषों से भी ज्यादा बढ़-चढकऱ नारी शक्ति द्वारा कार्य किया जा रहे हैं। ऐसा कोई भी कार्य आज अछूता नहीं रहा है। इसमें नारी शक्ति का हाथ नहीं लगता हो, श्रम, परिश्रम से लेकर उद्योग चलाने में भी नारी शक्ति अग्रणी है तो वहीं राजनीति के क्षेत्र में भी नारी आगे आई है पहले नारी शक्ति के बारे में कहा जाता था कि नारी एक अबला है लेकिन अब अबला नहीं सबला बन चुकी है और आवश्यकता पड़ने पर वह स्वयं झांसी की रानी बनने में भी पीछे नहीं रहती है। इस अवसर पर नया जीवन एनजीओ से नरेन्द्र चौहान, रोशन सिंगावत, शमील चौहान, रमेश चंद्रावत, धर्मा मालवीय, चंदा साल्वी उपस्थित रहें।