नीमच ,8 मार्च। यह सर्वविदित है की नीमच में भी पायलट प्रक्षिशण केंद्र है जंहा ट्रेनी पायलटो को प्रक्षिशण दिया जा रहा है और यह सब जानते है की उन ट्रेनी एयरक्राफ्ट में मात्र एक ही इंजिन लगा हुआ है जिससे किसी भी तकनिकी खराबी आने पर दुर्घटना हो सकती है। और इसी तकनीकी खराबी के जैसा की एजेंसी द्वारा बताया जा रहा है की नीमच से सागर जा रहे ट्रेनी एयरक्राफ्ट में इंजिन में खराबी आने पर एयरक्राफ्ट गुना में क्रैश हुआ वो अलग बात है की इस घटना की तो उच्चस्तरीय निष्पक्ष जाँच कराने पर ही वास्तविक कारणों का पता चलेगा तब तक तो जैसा एजेंसी बता रही है उसी पर विस्वास करना पड़ेगा। शुक्र है की इस दुर्घटना में मानव क्षति नहीं हुई लेकिन हम सब जानते है की नीमच में जो ट्रेनी पायलट केंद्र बना रखा है उसकी सभी उड़ने रहवासी क्षेत्र के ऊपर से है और सबसे ज्यादा जैसिंगपुरा और बघाना धनेरिया क्षेत्र है और भगवान न करे कभी ऐसी दुर्घटनाये उक्त क्षेत्रों में होने पर कितनी मानव क्षति हो सकती है उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

गुना जैसी घटना नीमच में न हो इसके लिए आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने नीमच कलेक्टर महोदय को पत्र लिखकर मांग की है की तुरंत एजेंसी का ट्रेनी हवाई मार्ग रहवासी क्षेत्रों से बदलकर मानव रहित क्षेत्र किया जावे। नीमच से सागर जा रहे ट्रेनी एयरक्राफ्ट के दुर्घटना से सम्बंधित जाँच रिपोर्ट मंगवाकर आवश्यक दिशा निर्देश एजेंसी को जारी किये जावे। एजेंसी द्वारा समय समय पर अपने वाहनों का नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सेफ्टी ऑडिट विभाग से सुरक्षा मानकों की जाँच करवाकर जाँच रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाई जावे। इसके लिए जिला प्रशासन से एक अधियकारी को नियुक्त किया जावे जो समय समय पर इनकी कार्यप्रणाली का एवं उड्डयन मंत्रालय दवरा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन एजेंसी से करवा सके।
अग्रवाल ने कहा की गुना की घटना एक छोटी घटना नहीं है अगर यही घटना किसी रहवासी क्षेत्र में हो जाती तो आप अंदाजा नहीं लगा सकते की उससे कितनी जनहानि एवं सम्पति का नुकसान होता इसलिए इसे मात्र एक घटना मानकर नीमच प्रशासन को भूलना नहीं चाहिए। और इस पर संज्ञान लेकर जनहित में उक्त मानगो को मानकर सकारात्मक कार्यवाही करना चाहिए ताकि नीमच की जनता अपने आपको सुक्षित महसूस कर सके। जब एक अधिकारी इनकी कार्यप्रणाली पर नजर रखेंगा तो ही मालूम पड़ेंगा की उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन एजेंसी द्वारा किया जा रहा है या नही। आम आदमी पार्टी पत्र के माध्यम से नीमच जिला प्रशासन से मांग करती है की तुरंत रहवासी क्षेत्रों से प्रक्षिशण उड़ान प्रतिबंधित करे।
अग्रवाल ने कहा कि पत्र की प्रतिलिपि नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं मुख्यमंत्री महोदय को भी प्रेषित की है।