नीमच । नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च 2024,रविवार को निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग तथा महिलाओं की सामान्य बीमारियों के लिए परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुवे ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर में अंचल की ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ सोनाली गोयल,डॉ निधी प्रधान,डॉ अंगुरबाला पाटीदार द्वारा प्रसूति एवं स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु परामर्श देंगी साथ ही जनरल फिजीशियन डॉ साई श्रेया द्वारा महिला मरीजों की स्वास्थ्य जांच व सामान्य बीमारियों के अलावा हार्ट,डायबिटीज, ब्लडप्रेशर,थाइराइड,हार्मोन्स,मोटापा आदि पर उचित परार्मश भी दिया जावेगा। शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला अस्पताल के सामने स्थित रेडक्रास फिजियोथेरेपी सेन्टर पर आयोजित किया जावेगा। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में महिलाओं में महावारी संबंधी अनियमितताएं,मरीजो में बांझपन प्रेगनेंसी के दौरान ब्लडप्रेशर एवं रक्त की कमी,बच्चेदानी,केंसर से सुरक्षित रहने की सावधानियां, नसबंदी खोलना व बंद करना,बार बार गर्भपात की शिकायत आदि समस्याएं देखी जावेगी। शिविर में महिलाओं का निःशुल्क ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर व बॉडी वेट की जांच निःशुल्क की जावेगी। शिविर स्थल पर भी पंजीयन चालू रहेगा। असुविधा से बचने के लिये शिविर में पंजीयन हेतु ग्रुप की महिला सदस्याओं मीना मनावत 7049822194,रितिका लालवानी 8223986222, सरोज गांधी 9425416714,पंकज धींग 79747 76283, अर्चना तिवारी 84610 50873,अमन चौहान 98267 77883 को अपना नाम नोट करवा सकते है।