नयागांव। हर वर्षानुसार इस वर्ष भी राम कुंड रामकुण्ड शिव मंदिर समिति द्वारा कल 8 मार्च शुक्रवार महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया जावेगा । जहां दोपहर 1 बजे पंडित श्रवण ‘शास्त्री द्वारा बाबा भोलेनाथ का महाभिषेक कराया जावेगा। तत्पश्चात महाआरती कर बाबा को भोग लगाया जावेगा । जहां शाम को बाबा का श्रृंगार कर महाआरती की जावेगी । फिर भोलेनाथ को भांग प्रसाद का भोग लगाकर, प्रसाद वितरण किया जावेगा ।