नीमच : स्थानीय दिनांक 5 मार्च मंगलवार को दोपहर 12 बजे टाउन हाल में सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम संस्था द्वारा एक दिवसीय कोशल –प्रशिक्षण और बेरोजगारी उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पश्चिमी बंगाल से आए मुख्य अतिथी नदीम सफ ने संस्था के संबंध में पूर्ण जानकारी दी और कई देशों में विकसित एरोफोनिक पद्धति से बिना मिट्टी के घर पर ओर्गेौनिक बिना ज़हर घी संबंधी उगाने की पद्धति को कैसे घर पर बिना मिट्टी के पानी में सब्जी उगाई जाएगी । इसका भौतिक रूप से निशुल्क प्रशिक्षण दिया और एनजियो के माध्यम से बगेर ब्याज के छोटे छोटे घरेलु उद्योग स्थापित कर महिलाएं आध्म निर्भर बन सके जानकारी दी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश एवं राजस्थान काफी संख्या में पुरुष और महिलाओ ने भाग लिया। आपने नौजवानों के लिए भी छोटे छोटे व्यवसाय स्थापित करने के भी अच्छे सुझाव दिए। आपके साथ बिहार से रोहित ,जबलपुर से आए आनन्द जी, भोपाल से शैलेश कुमार ,उपेंद्र कोठारी, बनारस से संजय कुमार ने भी इस नि शुल्क प्रशिक्षण में रोजगार से सम्बद्ध व नई तकनीक के बारे में जानकारी।
कार्यक्रम में,डॉ. राकेश वर्मा, शकील मसूदी,आफताब मुल्तानी,इलियास कुरेशी
G,m मंसूरी, हिद्दायतुल्लाह खान,पूर्व पार्षद साबिद मसूदी चरण सिंह साजिद खान,गणमान्य नागरिक न उपस्थित थे।