नीमच 6 मार्च 2024, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भिंड में आयोजित कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी सामान्‍य कॉलेजों मे अब कृषि संकाय के अध्‍यापन की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई जाएगी। उन्‍होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 22 करोड लोगो को प्रधानमंत्री आवास बनाकर दिए है। प्रधानमंत्री ने दुनिया में देश का मान सम्‍मान बढाया है। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किसान कल्‍याण योजना के तहत प्रदेश के 80 लाख से अधिक किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्‍यम से 1816 करोड रूपये की राशि अंतरित की। उन्‍होने फसल बीमा योजना खरीफ 2023 के तहत 25 लाख से अधिक किसानों को 755 करोड रूपये की राशि भी अंतरित की। इसमें नीमच जिले के 45 हजार 660 किसानों को 29.152 करोड की किसान सम्‍मान निधि की राशि भी अंतरित की गई है। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम वात्‍सल्‍य भवन नीमच में आयोजित किया गया। इसमें विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार,जिला पंचायत अध्‍यक्ष  सज्‍जनसिह चौहान,जनपद अध्‍यक्ष शारदा मदनलाल धनगर, पवन पाटीदार, अन्‍य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद भी मंचासीन थे। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से प्रधानमंत्री का स्‍व सहायता समूह की बहनों से संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसे उपस्थित अतिथियों एवं जनसमुदाय ने देखा व सुना। साथ ही भिंड से मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के कार्यक्रम एवं उदबोधन का एलईडी के माध्‍यम से सीधा प्रसारण भी किया गया,जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने देखा व सुना। प्रधानमंत्री  एवं मुख्‍यमंत्री के कार्यक्रम का जिला, उपखण्‍ड एवं नगरीय निकाय मुख्‍यालयों पर भी सीधा प्रसारण किया गया।
स्‍व सहायता समूह से जुडकर महिलाएं आत्‍मनिर्भर हो रही है-श्री परिहार
नीमच। विधायक दिलीप सिह परिहार ने जिला स्‍तरीय कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के कल्‍याण के लिए अनेको कदम उठाए है। महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए महिला स्‍व सहायता समूह के माध्‍यम से महिलाओं को जोडा जा रहा है। इससे महिलाएं आत्‍मनिर्भर बन रही है। कार्यक्रम को पवन पाटीदार ने भी सम्‍बोधित किया। प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्‍चात एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल,संजय मालवीय आदि ने अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। विधायक परिहार एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जन सिह चौहान व्‍दारा स्‍व सहायता समूह की महिलाओं को लाभ पत्र वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया तथा  प्रवीण आर्य ने आभार माना। इस अवसर पर संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, एवं अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, पत्रकारगण, गणमान्‍य नागरिक एवं बडी संख्‍या में स्‍व सहायता समूह की महिला दीदीयां और किसान तथा हितग्राही भी उपस्थित थे।