नीमच । भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत संचालित गांधी सागर 02 समूह जल प्रदाय योजना हेतु मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई नीमच की सहयोगी संस्था कैंप के माध्यम से एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश टूरिस्ट मोटल कनावटी में 7 मार्च 2024 को प्रात: 11 बजे से आयोजित की जा रही है। जिला प्रशासन के समस्त विभागों के सहयोग व समन्वय से योजना को सफलतापूर्वक समयसीमा में पूर्ण करने के उद्देश्‍य से आयोजित इस कार्यशाला में सभी जिला प्रमुखों से कार्यशाला में उपस्थित होकर कार्यशाला को सफल बनाने का जल निगम व्‍दारा आगृह किया गया है।