चितौड़गढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर दो दिन पहले लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें चित्तौड़गढ़ से तीसरी बार सीपी जोशी को टिकट दिया गया है। सीपी जोशी पिछले 10 सालों से चित्तौड़गढ़ सांसद हैं और अभी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। टिकट मिलने के बाद पहली बार सांसद सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ तक पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सोमवार को भाजपा चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन हुआ। प्रदेशाध्यक्ष के साथ राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री गौतम दक,यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा,राजस्व मंत्री हेमंत मीणा,राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरसिया सहित कई विधायक भी मौजूद रहे।
सौभाग्यशाली हूं जो चित्तौड़ में जन्म हुआ
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सांसद सीपी जोशी पहली बार चित्तौड़गढ़ पहुंचे। यहां चित्तौड़गढ़ में भाजपा चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन हुआ। जयपुर से चित्तौड़ आते समय सांसद जोशी का कई जगह पर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि चित्तौड़ की धरती पर मेरा जन्म हुआ है। यहां सबका आशीर्वाद मिला जिसके कारण आज कुशल नेतृत्व के साथ काम करने का मौका मिला है। मुझ जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को देश की सबसे बड़ी पंचायत संभालने का मौका दिया। चित्तौड़गढ़ से भी तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ने का भी अवसर मिला है। इन 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकास के काम किए हैं,वे आज तक किसी ने भी नहीं किए। प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि जनता के वोट में बहुत ताकत होती है। इस ताकत को प्रधानमंत्री के साथ ही रखना।
संसदीय क्षेत्र में सीपी जोशी को आने की नहीं है जरूरत
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि पिछले 10 सालों में 2014 और 2019 में कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है। इन 10 सालों में जनकल्याण कार्य किए गए। पूरे विश्व को हिंदुस्तान की ताकत दिखाई है। इस व्यक्ति को बरकरार रखने के लिए हमें दुगुनी मेहनत करने की जरूरत है। अबकी बार 400 पार की बात भी सच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन 10 सालों में कई परिवर्तन हुए। खास कर लोगों के साथ-साथ सेना को भी बहुत फायदा मिला। उन्होंने कहा कि सीपी जोशी पिछली बार 575000 वोटों से जीते थे,लेकिन इस बार उन्हें 10 लाख वोटों से जिताना है। आपने सीपी जोशी का जो मनोबल बढ़ाया है,उसको देखकर हमने पहले ही कह दिया कि अब सीपी जोशी को सांसदीय क्षेत्र में आने की जरूरत नहीं है। वह पूरे प्रदेश के साथ-साथ आसपास के प्रदेशों में भी जाकर प्रचार प्रसार का काम कर सकते हैं।
सही रणनीति से संगठन को मजबूत करना होगा
मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि अगर रिकॉर्ड कायम करने की बात कही है तो हमें उस लेवल पर जाकर परिश्रम भी करना होगा। कांग्रेस के नेता भी भाजपा की ओर उम्मीद से देख रहे हैं। कार्यकर्ताओं को विनम्र में रहकर कार्य करना होगा। मंत्री गौतम दक ने कहा कि 400 का लक्ष्य पार करने के लिए कई तरह की रणनीति बनानी होगी। अभी समय अनुकूल है। संगठन को इतना मजबूत करना चाहिए कि कांग्रेस 50 सालों में भी ना आ पाए।