निंबाहेड़ा। राज्य सरकार ने सोमवार को कार्मिक विभाग द्वारा 106 राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जिसमें निंबाहेड़ा उपखंड अधिकारी के पद पर आरएएस अधिकारी विकास पंचोली को उपखण्ड अधिकारी,इटावा, कोटा से ट्रांसफर किया है। वहीं उपखंड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़ का सिर्फ दो माह में ही तबादला कर दिया है। इन्हें उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण के पद पर लगाया है। जयपाल सिंह राठौड़ ने जनवरी माह में उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा का पदभार ग्रहण किया था। वहीं नए एसडीएम विकास पंचोली मूलत टोंक जिले के निवासी है राजस्थान प्रशासनिक सेवा में इनका चयन वर्ष 2017 में हुआ है।पंचोली इससे पूर्व प्रशिक्षण काल के दौरान बूंदी में सहायक कलेक्टर तथा केकड़ी,गंगापुर, भीलवाड़ा में उपखंड अधिकारी के पद पर पर सेवाएं दे चुके हैं। अब निम्बाहेड़ा के एसडीएम के पद पर अपनी सेवा देंगे।