
निंबाहेड़ा। गत दिनों चितौड़गढ़ जिले की बस्सी पंचायत के ग्राम नेगड़िया कला में कोतवाली थाना निंबाहेड़ा सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार द्वारा अपने पिता की स्मृति में किए गए प्रतिमा अनावरण एवं विशाल रक्तदान शिविर के सफल आयोजन करने पर सावित्रीबाई फुले ज्योतिबा फुले फल एंव सब्जी गोण मण्डी व्यापारियों द्वारा उनका सोमवार को मंडी परिसर में साफा व पुष्प माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर हाजी मुन्ना खां उस्मान भाई, तरूण सिंधी, राजू माली,अर्जुन लाल, मनोहर लाल,पुरण लाल,सूरेश माली मनोहर माली,विष्णू माली, पारस माली, राजूमाली, किशन माली,सलीम भाई, शहजाद भाई, सब्जी फरोश,चेतन माली, गोविंद माली,दिनेश माली,मूरली धर राजकुमार, यूनुस भाई फ्रूट,योगेश सिंधी, संजय सिंधी, आशीक भाई, फिरोज भाई, सब्जी फरोश समीर भाई, रईस भाई सब्जी फरोश,नारायण लाल, उदय लाल, कालू माली,मूकेश माली, मनोहर,महैश माली, बाबू भाई,लोकेश पहाड़िया, गेटमेन खेमराज,दिनेश सिंधी,भेरू लाल माली, आशाराम आदी सहित बडी सॅख्या में होलसेल और फुटकर फल एंव सब्जी विक्रेता मौजूद रहे।_