नीमच। कुकड़ेश्वर थाना पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के गांव तलाऊ में बीयर का अवैध परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी जयदीप राठौर ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि दो आरोपी अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं। टीम ने गांव तलाऊ के पास कार्रवाई करते हुए बाइक सवार दो युवाओं को रोका। तलाशी में इनके पास से 96 बोतल बीयर (62 लीटर) जब्त हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया। एक नाबालिग है जबकि दूसरा आरोपी अनिल पिता मदनलाल दायमा,निवासी बांगरेड़ थाना जावद है। दोनों मंदसौर जिले से अवैध रूप से शराब लेकर मनासा क्षेत्र के किसी बंजारा गांव में ले जाने वाले थे।