
रतनगढ़। मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया की मंशानुसार व पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार रविवार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक नीमच जिले मे भी सूबे के सभी पुलिस थानों में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत बैठके आयोजित की गई। इसी कड़ी मे स्थानीय वीरेंद्र कुमार सकलेचा सामुदायिक भवन जाट रोड रतनगढ़ पर नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनधियो, व्यवसाइयों,सरपंचों, चिकित्सको,पत्रकारों व आमजन से दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जनसंवाद बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें रतनगढ़ सहित डिकैन पुलिस चौकी एवं जाट पुलिस चौकी के प्रबुद्ध जन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में जावद की नवागत प्रभारी एसडीओपी वैशाली सिंह ,नायब तहसीलदार शत्रुध्न चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में उपस्थित प्रबुद्धजनों से विस्तृत परिचर्चा कर संवाद किया। लोगों से अपील करते हुए कहा की आम लोग पुलिस से जुड़े और पुलिस को सहयोग करें,कोई भी समस्या हो या कोई घटना हो तो तुरंत बिना किसी भय के पुलिस थाने मे संपर्क करें,किसी भी समाज का त्यौहार हो आपसी सदभाव से मनाए,प्रयास करें की क़ानून व्यवस्था बनी रहें,बैठक मे पत्रकारों में रतनगढ़ में खुलेआम अवैध रुप से गांजा बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की क्युकि जाट से कई नवयुवक रतनगढ़ से गांजा खरीद कर ले जा रहें है और गांव में कई युवा इसके नशे के आदि हो चुके है,कई युवकों का मानसिक संतुलन तक बिगड़ गया है,जिनका ईलाज चल रहा है,पत्रकारों नें कहा की ऐसे गांजा बेचने वाला पर कार्यवाही करके इस पर अंकुश लगाया जाए ताकि युवा पीडी इसका शिकार नहीं हो,बैठक के दौरान दौर लोगो नें चोरी की शिकायत भी की और कहा की ये चोर राजस्थान के कंजर डेरो से आते है और क्षेत्र मे चोरी करते है, इन दिनों अफीम की फसल खेतो मे खड़ी है,ये चोर अफीम के डोड़े तक चोरी करने की फिराक मे रहते हैं, किसानो को पूरी रात जाग कर खेतो की रखवाली करना पडती है, इसलिये क्षेत्र मे पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए,और रतनगढ़ थाने मे पुलिस का स्टॉफ कम है यहाँ पुलिस फ़ोर्स बढ़ाया जाए । क्युकि थाना क्षेत्र काफ़ी बड़ा है,स्टॉफ कम होने से पुलिस प्रभावी कार्यवाही नहीं कर पाती.इस दौरान रतनगढ़ थाना और जाट पुलिस चौकी के प्रभारी मंगलसिंह राठौर के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ की प्रशंसा हुई की । एक बाद एक जाट क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर कार्यवाही हुई और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगा है,डीकेन पुलिस चौकी प्रभारी शिवराज सिंह खींची में डीकेन में क़ानून व्यवस्था प्रभावी रुप से बनाए रखी है,कभी भी कोई बड़ा विवाद नहीं होने दिया और लोगो को समझाइश देकर विवाद खत्म किया। बैठक मे डी. एस. पी. वैशाली सिंह नें ग्रामीण इलाकों से आये सरपंचो से अपील की और कहा की आप अपने पंचायत क्षेत्र में मुख्य जगह पर सी. सी टी. वी. केमरे लगवाने का प्रयास करें लोगो को समझाईश दे की वो अपन दुकान मकान आदि पर कैमरे लगाए ताकि कोई भी वारदात हो तो कैमरे से उस वारदात करने वालों की धरपकड़ करना आसान होती है,केमरे लगाने से अपराधी भी उस क्षेत्र में अपराध करने से डरते है, इसलिये जीतने ज्यादा केमरे होंगे उतने ही अपराध भी कम होंगे इसलिये सब प्रयत्न करें की आपस मे मिल जुल कर कैमरे लगवा ले,औ अगर पंचायत सार्वजनिक रुप से गाव के मैन चौराहो पर कैमरे लगावा सकते है, तो हम जिला पंचायत के अधिकारीय से भी पंचायत को इसके लिए फंड उपलब्ध करवाने पर चर्चा करेंगे.