
नीमच। बीजेपी ने आज लोकसभा सीट के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की हैं। इसमें मंदसौर सीट से सांसद सुधीर गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। तीसरी बार श्री गुप्ता इसी सीट से चुनाव लड़ रहे है। जनता के बीच सांसद गुप्ता इतने लोकप्रिय है कि जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई तो अबकी बार पाँच लाख से अधिक वोटो से जीतने का संकल्प दोहरा रहे हैं। विकास की बात की जाए तो उन्होंने हर क्षेत्र में काम किया। पहले ऐसे सांसद बने जिन्होंने करोड़ों नहीं बल्कि खरबो में काम किया। ईमानदार और साफ़ छवि के श्री गुप्ता ने हर वर्ग का विकास किया। वे सहज ही लोगो से मिलते है, इसी वजह से नीमच मंदसौर ज़िले की जनता उनकी दीवानी हैं। उनकी लोकप्रियता को देखकर ही बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है, उनके नाम की घोषणा होते ही कांग्रेस में लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए बड़े नेता पीछे हट गए है, उनके समर्थक सरेआम बोल रहे है कि हारने के लिए कौन चुनाव लड़े, क्योंकि सुधीर गुप्ता जनता के बीच के नेता है, उनके सामने चुनाव लड़ना ख़ुद की बेइज़्ज़ती करवाना है, उनके सामने चुनाव लड़ने से जमानत भी ज़ब्त होगी। हालाँकि कुछ कांग्रेस के नेता अपना ख़ुद का भला करने के लिए ऊपर से मिलने वाला पार्टी फंड ज़रूर डकारने की योजना में है। इधर सांसद सुधीर गुप्ता के नाम पर मुहर लगने से संसदीय क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।