नीमच। क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन 2024 का दो दिवसीय कार्यकम शुक्रवार को वर्चुअल भूमि पूजन व लोकार्पण के साथ सम्पन्न हुआ। इंड्रस्टीज कॉन्क्‍लेव उज्जैन में एमपीआई डीसी उज्जैन द्वारा वृहद उद्योगों को प्रारंभ करने प्रदेश के मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव द्वारा शुभारम्भ कर भूमि आवंटन कर आशय पत्र वितरण किए,आयोजन का नीमच टाउन हॉल दशहरा मैदान में सीधा प्रसारण आयोजित किया गया। कार्यकम को संबोधित करते हुए सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा की लाडली बेटी लाडली बहना बनीहैं। वही पूर्व एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अपने उद बोधन में कहा की विशेष प्रयासों से नीमच जिले में अनेक नये उद्योग स्‍थापित हो रहे है। इसी के परिणाम स्‍वरूप जिले के सगराना के नये औद्योगिक कलस्‍टर में श्री सखलेचा के प्रयासों से वृहद सीमेंट उद्योग की नई इकाई मैसर्स गोल्‍ड क्रस्‍ट प्रा.लि.द्वारा स्‍थापित की जा रही है। जिले में औद्योगिक क्षैत्र में बडे स्‍तर पर कार्य प्रारम्‍भ हो रहे है। अनेकों विकास कार्य हो रहे है। जिले के ग्राम सगराना में एक वृहद औद्योगिक ईकाई मेसर्स गोल्‍ड क्रस्‍ट सीमेंट प्रायवेट लिमिटेड के प्‍लांट का भूमिपूजन वचुर्अल माध्‍यम से रीजनल इण्‍डस्‍ट्री कॉन्‍क्लेव 2024 उज्‍जैन से किया गया व कंपनी के निदेशक आर.एस. जोशी को मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव द्वारा आशय पत्र भी प्रदाय किये गये। सीमेन्‍ट प्‍लांट लगने से क्षेत्र के लगभग 1700 युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध होगा। गोल्‍ड क्रस्‍ट सीमेंट प्रायवेट लिमिटेड को जावद क्षेत्र में लगभग 150 हेक्‍टेयर की खदाने भी आवंटित की गई है। उल्लेखनीय की पूर्व एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा शासन स्तर पर विशेष प्रयास कर जिले में स्थापित हो रहे इस सीमेंट उद्योग उद्योग के लिए भूमि का अल्प समय (चार माह) में एमएसएमई विभाग से  एमपीआईडीसी एवं संबधित उद्योग कंपनी को 72 हेक्‍टेयर जमीन आवंटित की गई है। 72 हेक्‍टेयर जमीन पर  संबंधित सीमेंट उद्योग द्वारा श्री सखलेचा के विषेश प्रयासों से उपलब्‍ध हुई 72 हेक्टेयर भूमिपर यह सीमेंट उद्योग लगाया जा रहा है । यह जानकारी महाप्रबंधक उद्योग द्वारा दी गई। कार्यक्रम के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता,पूर्व मंत्री व जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा,नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू,भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष शरदाबाई धनगर,नगरपालिका अध्यक्ष  स्वाति चौपड़ा,कलेक्टर दिनेश जैन,एडीएम नेहा मीना,एस.पी. अंकित जायसवाल जिले के उद्योगों के प्रतिनिधिगण,मंडी व्‍यापारी, पत्रकारगण,मीडियाकर्मी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थिति थे।