सरवानियां महाराज। सर्दी के रुखसत होने के बदलते मौसम के बीच और गर्मी की शुरुआत के श्री गणेश में अचानक मौसम की करवट कृषकों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। जब मौसम बदलता है तो हवा का रुख़ पहले बदलता है और जब हवाऐं बदलती है तो फिर आसमान में भी हलचल होती है और इस बदलाव का परिवर्तन जमीन पर भी नज़र आता है। आज सुबह अचानक बुंदाबांदी के बीच ग्राम नेवड़ में प्रभूलाल खाती के खेत पर आकाशीय बिजली गीरी जिससे कोई जनहानि तों नहीं हुई लेकिन आम का पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली इतनी खतरनाक थी कि आम का पेड़ आधे से ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया।