
नीमच। 28 फरवरी बुधवार को रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गुंजालिया निवासी किसान शम्भूलाल पिता गंगाराम मीणा उम्र 50 साल नीमच कृषि उपज मंडी में अपनी उपज गेहूं और रायड़ा लेकर नीमच मंडी में पंहुचा था। जिसकी नीलामी होने के बाद किसान को 1 लाख 42 हजार 543 रूपये मिले। और पैदल पैदल नीमच मंडी से बस स्टेंड की ओर निकला ही था की चौकन्ना बालाजी के पास पंहुचा तो उस किसान के एक अज्ञात बाईक सवार बदमाश उसके पास आकर रुका, और खुद को पुलिस बताते हुए थाने ले जाने की धमकी दी। फिर थैला चेक किया और वहा से गायब हो गया। जब किसान घर पहुंचा और थैला देखा तो उसके होश उड़ गए थैले में रखे एक लाख 42 हजार 543 रुपए में से 500/500 नोटों की दो गाड़ियां गायब मिली,जिसके बाद किसान कैंट थाने आया और बाईक सवार युवक की शिकायती आवेदन दिया वही कैंट पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। मंडी के आसपास के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को बैग की तलाशी लेते हुए के फुटेज हाथ लगे हैं।
गांजा तस्करी का आरोप…!
किसान शम्भूलाल ने बताया कि उक्त बाइक सवार व्यक्ति ने हैलमेट पहना था,जिससे उसका चैहरा नहीं दिखा,उसने कहां, मैं पुलिस हूं… तुम गांजे की तस्करी करते हों, तेरे दो साथियों को थाने में बैठाकर आया हूं… थैले में क्या है बता…? फिर किसान ने जैसे ही उसे थैला दिया,तो उक्त अज्ञात बदमाश ने किसान को चकमा देकर उसमे रखी 500-500 की दो गड्डियां यानीं एक लाख रूपये निकाल लिए। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और जल्द ही बदमाश भी हत्थे चढ़ सकता है। ताजा घटनाक्रम शहर के कैंट थाना क्षेत्र में हुआ। जिसकी शिकायत थाने पहुंचने पर पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।