नीमच। राज्यसभा के निर्वाचित सांसद बंशीलाल गुर्जर गुरूवार को नीमच आ रहे है। जहां वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर गुरूवार दोपहर करीब 3 बजे भाजपा कार्यालय तपोभूमि पहुंचेंगे। जहां वह एक अहम बैठक के माध्यम से भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। यहां से सांसद गुर्जर जिला पंचायत भवन में पहुंचे, और यहां आयोजित बैठक में भी शामिल होंगे।