नयागांव। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से शनिवार प्रातः 7,30 बजे नगर स्थित मिडिल स्कूल मैदान परिसर में विजय दिवस के दिन को ‘प्रहार महायज्ञ दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने दंड प्रहार कर शारीरिक क्षमता एवं दक्षता का प्रदर्शन किया। इस अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सर संघ चालक सतीश खंडेलवाल,सहित सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहें। दरअसल 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेक दिए थे। इस दौरान भारत के सामने पाकिस्तान के 93000 सैनिकों ने आत्म समर्पण कर दिया था। भारत ने एक नए देश बांग्लादेश का निर्माण किया था। भारत-पाक 1971 के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर 16 दिसंबर को शानदार जीत पर भारत में हर साल 16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाया जाता है। इसी विजय दिवस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रहार दिवस महायज्ञ के रूप में मनाता है।
