नीमच। भाजपा के शासनकाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री और विधायक ने मिलकर बंगला बगीचा वासियों के साथ छलावा किया है। पिछले चुनाव में झूठ बोलकर वोट लिए थे, जनता का हित करने की बजाय स्वयं का विकास किया। बंगला-बगीचा वासियों के लिए समस्या के निराकरण के नाम पर छल किया गया, लेकिन मप्र में कांग्रेस सरकार की पहली कैबिनेट में बंगला- बगीचा समस्या का समाधान निकलेगा, जिसकी गांरटी मैं लेता हूं। यह बात नीमच विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर ने शहर के बंगला एवं बगीचा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जनसंवाद में कही । हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी ने इसके पूर्व शहर में महाजनसंपर्क किया, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा। नुक्कड़ सभा में कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि बंगला- बगीचा के लिए शासन, मुख्यमंत्री, विधायक द्वारा जो प्रारूप तैयार करवाकर समस्या के हल का ढिंढोरा पीटा था, वह जन हितैषी नहीं था, जिसके कारण जनता पर लाखों रुपए का अतिरिक्त भार पड़ रहा है। हालात ये हैं कि बंगला-बगीचा क्षेत्रवासी खुद की संपत्ति होने के बावजूद मालिक नहीं बन पा रहे हैं। इसके अलावा भी बंगला बगीचा व्यवस्थापन में अनेक विसंगतियां है, जिन्हें दूर करने की बात भाजपा के विधायक से लेकर मुख्यमंत्री कर चुके हैं, पर निराकरण के नाम जनता को सिर्फ आश्वासन मिले हैं। यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो इस प्रारूप में व्यापक संशोधन करवाया जाएगा। प्रीमियम और लीज रेंट समाप्त या न्यूनतम करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1997 से अब तक का लीज और प्रीमियम वसूल किया जा रहा है। इसमें परिवर्तन कर रजिस्ट्री दिनांक से राशि जमा कराने का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा कॉलोनी क्षेत्र में नामांतरण शुल्क 5000 लिया जा रहा है, उससे भी जनता को राहत दिलाई जाएगी। भाजपा ने जनता का गला घोटने का काम किया है। अंतरण शुल्क और नवीनीकरण शुल्क भी समाप्त करवाया जाएगा । कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह ने शहर के बंगला नंबर 25, बंगला नंबर 35, वीर रोड, जैन कॉलोनी सहित बंगला-बगीचा में सघन जनसंपर्क किया । घर-घर दस्तक देकर कांग्रेस को वोट देने को अपील की। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवम कार्यकर्ता मौजूद थे।

शहर में कांग्रेस का ऐतिहासिक जनसंपर्क, उमड़ी भीड़ बुधवार को नीमच शहर में कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह के साथ अपार जन समुदाय ने एकत्रित होकर अब तक के भीड़ के पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर  दिए । कांग्रेस का कारवां दोपहर में गांधी भवन से प्रारंभ हुआ, जो विजय टॉकीज, ज्ञान मंदिर, मूलचंद मार्ग, नया बाजार, घंटाघर, पुस्तक बाजार, टैगोर, कमल चौक, फव्वारा चौक से पुनः कमल चौक, बंगला क्षेत्र होते हुए गांधी भवन पहुंचा। जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी का व्यवसायियों, नागरिकों ने स्वागत किया। कई स्थानों पर उन्हें विजयी तिलक लगाए गए। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं ने भी साथ रहकर नागरिकों से श्री गुर्जर के लिए समर्थन मांगा। जनसंपर्क में कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर के साथ पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व विधायक डॉ. संपतस्वरूप जाजू, नंदकिशोर पटेल, जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती, हरीश दुआ, बाबू सलीम, ओम दीवान, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशा सांभर, महेश पाटीदार, मनीष जोशी, संजीव पगारिया, बृजेश सक्सेना, पियूष चौपड़ा, योगेश प्रजापति, राकेश अहीर, महेंद्र मोनू लोक्स, विमल शर्मा, हरगोविंद दीवान, भगत वर्मा, नवीन नागदा, संदीप राठौर सहित भारी संख्या कांग्रेसजन मौजूद थे।