नीमच। गांधी सागर पेयजल एवं सिंचाई परियोजना से नीमच विधानसभा क्षेत्र को चम्बल नदी से पर्याप्त पेयजल और सिंचाई के लिए पानी जल्द ही उपलब्ध होगा । इस योजना से नीमच विधानसभा क्षेत्र के गावों में प्रति व्यक्ति 55 लीटर के मान से प्रतिदिन पेयजल दिया जाएगा। पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो गया है और ग्रामीण क्षेत्र में घर- घर पेयजल पहुँचाने की तैयारियां की जा रही है। उक्त बात भारतीय जनता पार्टी के नीमच विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी दिलीपसिंह परिहार ने सोमवार को नीमच शहर में जनसंपर्क के दौरान कही। श्री परिहार ने कहा कि पेयजल और सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता भाजपा की हमेशा से प्राथमिकता रही है । गांधीसागर से चम्बल नदी का पानी नीमच तक लाना जनहित की उसी प्रतिबद्धता का परिणाम है । योजना इसी कालखंड में पूर्ण होगी और घर- घर पीने का पानी मिलना शुरू हो जाएगा। 1800 सो करोड़ की ये योजना भाजपा की वो उपलब्धि हैं,को बीते 50 सालों में भी साकार नही हो पाई हैं।
3200 करोड़ की सिंचाई- श्री परिहार ने बताया कि गांधी सागर परियोजना के तहत 3200 करोड़ की सिंचाई
उद्वहन योजना भी मंजूर हुई है,जिससे न केवल नीमच की संपूर्ण कृषि भूमि बल्कि जावद क्षेत्र की भी कृषि भूमि सिंचित होगी। श्री परिहार ने बताया कि नीमच विधानसभा क्षेत्र की 70 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि में और जावद क्षेत्र की 34 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। श्री परिहार ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार के रहते ही ये महती योजना साकार होने जा रही है, इसलिए मतदाताओं से यही आग्रह है कि नीमच विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा ही जनहितैषी पार्टी हैं।
मोदीजी की गारण्टी- श्री परिहार ने सभी बड़े- बुजुर्ग मतदाताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से प्रणाम कहा और बताया कि मोदीजी नीमच आकर बोल गये हैं कि आपकी अपेक्षाएं और भाजपा को समर्थन यानि मोदी की गारण्टी और इस गारण्टी को पूर्ण करने ही मोदीजी केन्द्र में बैठे हैं। नीमच को मिला मेडिकल कॉलेज
भी मोदीजी की उसी गारण्टी का प्रतिपल है।
परिहार को फूलमालाओं से लाद दिया- भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह परिहार ने सोमवार को शहर में सघन जनसंपर्क किया । घर- घर संपर्क के दौरान लोगों ने श्री परिहार का न भव्य स्वागत किया बल्कि तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद भी दिया। उन्होंने दोपहर में ग्वालटोली नाका से अपने जन संपर्क की शुरुआत की। दीवान चौक,प्रजापति कूमियां मोहल्ला सहित गाडोलिया बस्ती में कार्यकर्ताओं तथा आमजन का उत्साह देखते ही बनता था। श्री परिहार को जगह- जगह साफा बांधकर पुष्पहारों से लाद दिया। अनेक स्थानों पर संतरा अमरुद, केलों आदि फलों से तोला गया। परिहार ने इस दौरान टंकी एरिया,स्कीम नंबर 36, बंगाली कॉलोनी व बोहरा कॉलोनी में जनसंपर्क कर आमजन से आशीर्वाद मांगा। उससे पूर्व विकास नगर में श्री परिहार ने घर- घर जनसंपर्क किया । श्री परिहार द्वारा नीमच कृषि उपज मंडी में हुए व्यापारी संघ के मिलन समारोह में पहुंच सभी व्यापारी बंधुओ को दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं भाजपा की जीत हेतु समर्थन मांगा। श्री परिहार ने हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पर लगे पटाखा बाजार में पहुँच कर उन्हें कमल का फूल देकर अपने लिए समर्थन मांगा। श्री परिहार ने टैगोर मार्ग पहुंचे और दुकानदारों से समर्थन का आग्रह किया ।
आपका आशीर्वाद ही मेरी ऊर्जा- परिहार
नीमच विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह परिहार ने सभी मतदाताओं से विनम्र भाव से कहा है कि आप सभी के स्नेह, विश्वास, समर्थन और आशीर्वाद से ही मेरे जैसा सामान्य कार्यकर्ता आज इस योग्य हुआ है कि तीन बार आपका सेवक बनने जन सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आप सभी का ये अपार प्रेम ही मेरी पूंजी भी है और ऊर्जा भी,जो मुझे प्रेरित करती है। मैंने मन-प्राण से प्रयास किया है कि जनसंपर्क के दौरान आप सभी के घर- भी द्वार तक पहुँचकर आपका आशीर्वाद लूँ। यदि समय के अभाव में आप तक नहीं आ सका,तो क्षमा मांगते हुए मेरी इस प्रार्थना की को स्वीकार करें और पुन: आपके की आशीर्वाद और समर्थन से सेवा का अवसर प्रदान करें।