नयागांव । नगर में नागपंचमी के पावन पर्व पर श्रीदेव नवयुवक मंडल समिति नयागांव के तत्वावधान में 10वें वर्ष में श्री खाकल देवनारायण मंदिर पर विधिविधान से पूजा अर्चना करके लाव लश्कर के साथ तोप, ईत्र व फुलों की वर्षा के बीच देवनारायण भगवान की शौभायात्रा ढोल ढमाको, ताशा पार्टी, डीजे के साथ भक्तजन झूमते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से निकलेंगे। नयागांव में नागपंचमी के पावन पर्व 21 अगस्त सोमवार को धर्मराज नागराज नगर भ्रमण करेंगे। बैंड बाजो, डीजे की 6 गाडिया, 2 ऊँट, महाकाल झांकी, दिल्ली बाहुबली हनुमान झांकी, हरियाणा नागराज की रथ यात्रा सहित 51 ढोल, असली नागराज की झांकी जयपुर आकर्षण का केंद्र रहेंगे। श्रीदेव नवयुवक मंडल समिति नयागांव के सदस्यो ने क्षेत्र की माता, बहनो, भक्तजनो से निवेदन किया कि अधिक से अधिक पधारकर पुण्य लाभ लेवे।
नागपंचमी के पावन पर्व पर ,नयागांव में निकलेगी विशाल शौभायात्रा,भगवान देवनारायण करेंगे नगर भ्रमण, महांकाल एवं बाहुबली हनुमान झांकी रहेंगे मुख्य आकर्षण,श्री देव नव युवक मंडल के नेर्तत्व में होगा भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में भक्त होंगे शामिल
Related Posts
सीएम राइज की छात्रा कुमकुम बोराना ने कक्षा 11 वीं पाया प्रथम स्थान
सीएम राइज की छात्रा कुमकुम बोराना ने कक्षा 11 वीं पाया प्रथम स्थान मनासा.नगर के सीएम राइज स्कूल की छात्रा कुमकुम पिता दिलीप बोराना ने कक्षा 11 में प्रथम…