नयागांव- नगर में 6 अप्रैल गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांधी चौक स्थित बाबा राम देवरा के मंदिर( बालाजी मंदिर ) पर सुबह 11 बजे पूजा अर्चना की गई और शाम 5 बजे श्री बाबा राम देवरा मंदिर से चल समारोह अखाड़ों के साथ निकाला गया। इस दौरान उड़ते हुए बालाजी ने सभी भक्तों को आकर्षित किया। जुलूस में बड़ी संख्या में शामिल युवा डीजे के पीछे हाथों में भगवा ध्वज लिए श्री राम के जय घोष लगाते हुए बालाजी के भजनों पर नृत्य करते हुए, उत्साह से झूम रहे थे, शोभायात्रा के दौरान भगवान श्री राम के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा चल समारोह में अखाड़े के युवा अपना हैरत अंग्रेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे। वहीं जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस प्रशासन मुस्तेदी से डटा हुआ था…चल समारोह नयागांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा इस बीच जुलूस का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया जुलूस में शामिल युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। युवाओं के साथ साथ नगर वरिष्ठ जन भी बालाजी महाराज के रंग में रंगे थे, शोभायात्रा में मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा ने पंहुचकर बालाजी के दर्शन कर शोभा यात्रा का स्वागत किया ।

नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नयागांव चौकी स्थित श्री रणजीत बालाजी मंदिर पर शोभायात्रा का समापन हुआ। जहाँ महाआरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया…इस दौरान नगरवासियों ने हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित भव्य एवं सफल आयोजन हेतु, स्थानीय पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए, चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा एवं उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया…!