नीमच। जिले में आज दिन भर आत्महत्या का मामला सुर्खियों में रहा ,, जमीन लेनदेन के मामले में सचिव ने किसान को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया,, लाखों रुपए लेने के बाद भी सचिव ने किसान को खरीदी हुई जमीन न तो दी ,,इस पूरी घटना से किसान ने आहत होकर आखिरकार जीवन लीला समाप्त कर ली। मरने से पहले उस किसान ने अपनी दुःख भरी दास्तान वीडियो बनाकर बया की। आत्म हत्या का मामला आज दिन भर सुर्खियों में रहा,तो वही पीड़ित पक्ष ने आरोपी सचिव के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की मांग की गई,,। किसान ने मृत्यु पूर्व अपना एक वीडियो भी बनाया जिसमे उसने गांव के पंचायत सचिव पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मृतक का मृत्यु पूर्व बनाया यह वीडियो सोश्यल मिडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नीमच में गत डेढ़ वर्ष में यह चौथी घटना है जिसमे प्रताड़ित किसानों ने मृत्यु पूर्व अपने वीडियो बनाकर वायरल किये थे।. अठाना के किसान धन्नालाल गायरी ने अपने खेत पर कीटनाशक पी लिया, इसकी जानकारी जब परिजनों को पता चली तो उसे तत्काल जावद के अस्पताल ले गए लेकिन गंभीर हालत के कारण उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई। तब तक किसान का एक वीडियो भी सोश्यल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उसने अपनी पीड़ा बयां की। वीडियो में किसान कह रहा है कि ग्राम पंचायत सचिव प्रेमचंद ने उसके साथ 27 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की। पास के गांव की एक जमीन पार्टनरशिप में खरीदने के नाम से सचिव प्रेमचंद ने धन्नालाल से यह राशि हड़पी। वीडियो में धन्नालाल कह रहा है कि जमीन के लिए उससे सचिव ने जो लाखों रुपये लिए वह राशि अलग अलग लोगों से ब्याज पर उधार ली थी। लेकिन जब वह सचिव के बताए खेत पर पहुंचा तो उसके मालिक ने बताया कि उसने अपना खेत नहीं बेचा है। जब किसान ने सचिव से अपने पैसे वापस लेने की मांग की तो उल्टा सचिव ने उसे बलात्कार के मामले में फंसा देने की धौंस दी। इधर ब्याज पर पैसा उधार देने वाले किसान से अपने पैसे की मांग लगातार कर रहे थे। प्रताडना से परेशान किसान ने कीटनाशक पी लिया और बाद में उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा किया, सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे तो परिजनों ने घटना के लिए दोषी पंचायत सचिव को गिरफ्तार करने की मांग की। गौरतलब है कि पंचायत सचिव प्रेमचंद पूर्व में जमीन की हेराफेरी के मामले में जेल जा चुका है।