*फ़िरोज़ गौरी की रिपोर्ट*

नीमच। आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह देश प्रदेश में शानदार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सभी जगह तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान हुआ।
नीमच जिला मुख्यालय पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य परेड का आयोजन किया गया। इसमें प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने झंडा वंदन कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
नीमच के गणतंत्र दिवस समारोह में सभी शासकीय विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारीयों को सम्मानित किया गया।
इस गरिमामय शानदार समारोह में नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल को बेहतरीन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया।
नीमच सिटी थाने में पदस्थ जागरूक मुस्तैद मास्टर आरक्षक लकी शुक्ला को संपत्ति अपराध और सूचना संकलन में बेहतरीन शानदार कार्य करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
उन्हें कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार शाहिद अन्य विधायक बंधु और जन नेता उपस्थित थे।
जिला प्रशासन के जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया कैंट थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान सहित पुलिस बल के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।