
नीमच। नीमच जिले में सोमवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदलने के साथ ही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को बर्बाद कर दिया है। लाखों रुपए के कर्ज में दबे किसान खेतों में बर्बाद हुई फसल को देख खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। बेमौसम बारिश के कारण किसानों के खेतों में कटी फसल भीग जाने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे । लेकिन आज दो बजे बाद तेज हवा के साथ बादलों ने गर्जना शुरू हुआ और फिर शुरू हुआ तेज बारिश का दौर ,,इन दिनों किसानों के खेतों में फसल की कटाई का दौर चल रहा हैं। बारिश गिरने से खेतों में कटी फसल बारिश से भीग जाने से किसानों को अधिक नुकसान हुआ हैं। नीमच जिलें जिले के अधिकांश हिस्सों में तूफानी हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इससे किसानों के खेतों में खड़ी ईसबगोल, गेंहू,, रायड़ा, सरसों,अफीम की फसल खराब हो गई।