नीमच 24 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नीमच जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दिनेश जैन एवं नोडल अधिकारी स्वीप जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद के निर्देशानुसार तथा मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह ठाकुर,ब्लॉक समन्वयक महेंद्रपाल सिंह भाटी के मार्गदर्शन में जावद ब्लाक की नवांकुर संस्था नव भोर समग्र सेवा संस्था द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधि व मतदाता जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे युवाओं को मतदान के बारे में जागरूक कर मतदाता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक अजय सेन द्वारा सभी युवाओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु समझाते हुए कहा,कि 1 अप्रैल को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाकर मतदान करे। तत्पश्चात मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। जागरूकता रैली में ग्रामवासियों को मतदान का महत्व और उपयोगिता बताते हुए शतप्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।