नीमच -प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नया बाजार भोजू चौराहे पर सालों की परंपरा अनुसार हिंदू संस्कृति के अनुरूप स्थानीय लोगों  द्वारा गुरुवार शाम 5 :30 बजे संपूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर तिलक लगा होली का डंडा गाढ़ा गया। इस अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास और धूमधाम और शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ होली मनाने का संकल्प लिया तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग ओमप्रकाश  बटवाल,दिनेश जैन,केवल साहु,चंद्र प्रकाश (मोमू)लालवानी,संतोष गेहलोत,चंद्रशेखर जायसवार,करण नकवाल,दिलीप लालवानी, संजय गोहर,अभिषेक पगारिया,राकेश सोनकर,बंटू नरेला,रोहित नरवाले,जयराम दासानी,जगदीश परमार,गौरव पारिक,संजय चोरसिया,मुकुल कनफेक्शनरी,दीपक शर्मा अक्कू चाय आदि उपस्थित रहे।