नीमच । मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की खण्डपीठ बैठक (कैम्प कोर्ट) कल 15, मार्च 2024 (शुक्रवार) को जिला पंचायत कार्यालय नीमच के सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से आयोजित की जा रही है। जिसमें मानव अधिकार हनन से संबंधित जिले के सभी पूर्व लंबित मामलों एवं नये आवेदन पत्रों की सीधी जनसुनवाई की जाएगी। सभी संबंधित पक्षकारों से नियत तिथि, स्थान एवं समय पर इस जनसुनवाई में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।
नीमच में मानव अधिकार आयोग की जनसुनवाई कल 15 मार्च को
Related Posts
*रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के दो पूर्व सदर उमराह के लिए आज जुलूस के रूप में हुवे रामपुरा से रवाना* *वर्तमान सदर रहे पूरे कार्यक्रम से नदारद दोनो पूर्व सदर का नही किया इस्तकबाल* *नगर में इस बात की चर्चा जोरो शोरो से होने लगीं*
रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के पूर्व सदर शेख जाहिद ओर आबिद अली सय्यद दोनो उमराह करने जा रहे है तो दोनों सदर के जुलूस में ऐतिहासिक चाहने वालो की…
#नीमच I अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के करीबन 15 हजार छोटे बडे हरे पोधे जप्त करने में सफलता मिली है।
#नीमच I अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के…
